जिला पंचायत की प्रथम बैठक आयोजित

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रमेश चौहान की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में आज जिला पंचायत की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों का परिचय सत्र हुआ तथा विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी साझा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों का प्रमुख लक्ष्य जनहित होना चाहिए और सभी को जिले के समावेशी विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने समितियों के गठन के निर्देश दिए। अध्यक्ष चौहान ने आपदा संवेदनशील जनपद की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच नियमित संवाद और समन्वय पर बल दिया।