श्री सनातन धर्म गौ सेवा ट्रस्ट ने रखी गौशाला निर्माण की आधारशिला

संदीप गोयल / एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून, 06 सितंबर। श्री सनातन धर्म गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा विकास नगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रुद्रपुर में गौशाला निर्माण की आधारशिला रखी गई। विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात् आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने अपने संबोधन में कहा हिन्दू धर्म में गऊ को माता का दर्जा दिया गया है इसलिए गौ वंश का बेसहारा रहना दुख का विषय है।उन्होंने रुद्रपुर ग्राम सभा एवं ग्राम वासियों से सहयोग की अपील की‌। ग्राम प्रधान रवि कुमार ने गौशाला निर्माण के निर्णय के लिए ट्रस्ट की प्रशंसा की एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की उप कमेटी के प्रबंधक श्री देवराज शर्मा ने किया। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह गौ सेवा में बहुत रुचि रखते हैं और पूर्व में गौशाला के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव अमित राजौरी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में रूद्रपुर ग्रामसभा एवं वासियों के द्वारा किए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान नरेश चंद नौटियाल, पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख प्रवीन बंसल, पूर्व प्रधानाचार्य देवानंद शर्मा करनपुर वार्ड के पार्षद रवि कुमार का फूल माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जॉन कुमार, जितेन्द्र रावत, आस्था एवं नैन्सी भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *