आपदा में सबके साथ उत्तर प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 08 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद भ्रमण के दौरान अंबाला रोड स्थित सरोवर पोर्टिको से पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 19 हजार राहत सामग्री किट के 48 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिन परिवारों की आजीविका गम्भीर रूप से प्रभावित हुई है, उन्हें अभियान चलाकर बाढ राहत किट वितरित की जायेगी। बाढ राहत किट में 2.5 किग्रा लाई, 02 किग्रा0 चना, 02 किग्रा भूना चना, 01 किग्रा चीनी, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 पैकेट माचिस, 01 पैकेट मोमबत्ती, 02 नहाने की साबुन, 01 ढक्कन दार बाल्टी 18 लीटर की, 12ग10 वर्ग फिट मोटाई और कम से कम 110 जीएसएम की 01 तिरपाल, 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 02 किग्रा अरहर दाल, 10 किग्रा आलू, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, 01 लीटर सरसों का तेल/रिफाइण्ड, 01 किग्रा नमक, 20 सैनिटरी पैड, 02 कपडे धोने के साबुन, 01 तौलिया, 01 मीटर सूती कपडा, 20 डिस्पोजेबल बैग, 01 मग एवं 100 मिली डेटोल/सेवलॉन सामग्री रहेगी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय एवं डीआईजी श्री अभिषेक सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी को ओडीओपी उत्पाद काष्ठ कला से निर्मित प्रभु श्री राम जी की मूर्ति भेंट की। उन्होने जिला प्रशासन द्वारा किये गये बेहतर कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय संवेदना की महत्वपूर्ण कडी है। आज उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उत्तराखण्ड, हिमांचल और पंजाब के नागरिकों के लिए राहत सामग्री को भेजा जा रहा हे। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एवं पूरे देश के अंदर जंहा विकास के नित नये प्रतिमान स्थापित किए जा रहे है, वहीं सरकार के स्तर पर आपदा से निपटने के लिए किये गये प्रयास अत्यन्त प्रभावी रहे हैं। आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ, आपदा मित्र, स्थानीय पुलिस लगातार सक्रिय होकर राहत का कार्य उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। यह समाज की मानवीय संवेदना को बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि समाज और स्वयं सेवी संगठन उन पीड़ितों के साथ खडे हो जाते है तो सरकार के द्वारा संचालित संस्थाएं बेहतर परिणाम दे सकती हैं। उत्तर प्रदेश में बाढ़ सबसे बड़ी चुनौती रही है लेकिन व्यापक पैमाने पर बाढ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए समय पर किए गए प्राविधानों का परिणाम है आज बाढ जैसी आपदा को लगभग नियंत्रण के नजदीक पहुंच चुके हैं। सहारनुपर, बागपत, गौतमबुद्धनगर और यमुना के क्षेत्र में आने वाले सभी जनपदों जहां पर प्रयागराज में गंगा जी से मिलने पर तथा गंगा जी के मुहाने पर बिजनौर से लेकर बलिया तक हर जनपद में पुख्ता व्यवस्था की गयी है। सरयू, हिण्डन, रामगंगा नदियों में जंहा पर भी जल ओवरफलों होने के कारण कहीं पर जनधन की हानि हुई या उन लोगों को कोई समस्या हुई तो सरकार ने तत्काल राहत सामग्री पंहुचाने का कार्य किया है। राहत सामग्री के रूप में जनहानि पर तत्काल 04 लाख रूपये उस परिवार को सरकार उपलब्ध करवाती है। बरसात के समय अगर कोई जंगली जानवर, हिंसक जानवर, सांप, बिच्छू किसी व्यक्ति को काटता है और उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत होती है तो पीड़ित परिवार को सरकार चार लाख रुपए का मुआवजा उपलपब्ध करवाती है। आपदा के कारण यदि किसी गरीब का मकान गिर गया तो उसे नया आवास बनाने के लिए सरकार धन उपलब्ध करवाती है। यदि जमीन और मकान नदी में विलीन हो गया है तो उस परिवार को सरकार द्वारा मकान बनाने के लिए जमीन का पट्टा और धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है। हर पीड़ित गांव और नागरिक को राहत शिविर में पंहुचाने के साथ ही उसे भोजन, बच्चों के लिए दूध, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के साथ ही राहत सामग्री के रूप में राहत किट उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे वह परिवार आपदा के दिनों में आसानी से अपना भरण पोषण कर सकें। जो सामग्री हम उत्तर प्रदेश में वितरित करते हैं उस सामग्री को ही आज इन 48 ट्रक के माध्यम से हम उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के अपने पीड़ित बहन और भाइयों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के तहत आपदा या संकट आएगा तो सहारनपुर, लखनऊ और बलिया भी उससे निपटने के लिए तैयार रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फटने की घटनाएं, अति वृष्टि की घटनाएं बड़े पैमाने पर हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के नागरिकों की ओर से 05 करोड़ की सहायता धनराशि उत्तराखण्ड और 05 करोड़ की हिमाचल सरकार के राहत कोष के लिए दी जा रही है। उन्होने उत्तराखण्ड में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और हिमाचल प्रदेश में राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी राहत सामग्री और सहायता धनराशि लेकर जाने की जिम्मेदारी सौंपी। पंजाब में राहत सामग्री लेकर विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर को जिम्मेदारी दी गयी। उन्होने कहा कि ये जनप्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार की संवेदना वहां के नागरिकों तक पंहुचाने के साथ ही सरकार को पत्र भी उपलब्ध करवाएंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सामग्री यहां पर उपलब्ध करवाई गयी है। और यह आश्वस्त करेंगे कि हम भी आपके संकट में आपके साथ खड़े हैं। सरकार के तीनों प्रतिनिधि राहत सामग्री का लाभ पीडितों को दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इन सब के बावजूद अन्य सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ जनता हर पीड़ित के साथ खड़ी है उन्हें हर प्रकार का सहयोग करने के लिए कुछ तत्परता के साथ कार्य करेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के अभियान में तो सहभागी है ही, संकट में भी हमस ब मिलकर सामना करते हैं तो संकट, संकट नहीं रह जाता है। उत्तर प्रदेश में जिन किसानों की फसलें बाढ़ की चपेट में आ गयी है उनका सर्वे करने का आदेश दिया गया है तथा सर्वे की रिपोर्ट आते ही तत्काल उन अन्नदाता किसानों को नुकसान की भरपाई प्रारंभ कर दी जाएगी। आपदा के समय सतर्कता और सावधानी हम सबके लिए आवश्यक है। जल की शुद्धता न होने की वजह से डायरिया, वायरल फीवर और पेट जनित बीमारियां हो जाती है। इनसे बचने के लिए पानी उबाल कर ठण्डा कर उसका सेवन करें तो वह लाभदायक होगा और पेट जनित बीमारियों से बचाएगा। जल की शुद्धि इस समय तमाम प्रकार की बीमारियों से बचाएगी। उन्होने कहा कि जल एकत्र न होने दे इसके लिए प्रयास होना चाहिए कि घर की छत पर, घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। कहीं पर पानी इकट्ठा हो गया है उसमें डेंगू और मलेरिया के लार्वा पैदा हो सकते हैं। साफ सफाई छिड़काव की व्यवस्था का ध्यान रखने की आवश्यकता है। पानी भरने के कारण सांप और अन्य जहरीले कीट निकलते हैं जिनके कारण जन धन की हानि की आशंका रहती है। ऐसी स्थिति में झाड़ फूंक के चक्कर में न पडकर तत्काल चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक को दिखाएं। प्रत्येक सीएचसी और जिला चिकित्सालय में सांप और जहरीले जीव के काटने की वैक्सीन उपलब्ध करवाई गयी है। कुत्ता या कोई जंगली जानवर काट देता है तो तत्काल जा करके उसका वैक्सीन लें। यह सीजन प्रकृति को फलने फूलने का सीजन होता है लेकिन सतर्कता भी उतनी ही आवश्यक होती है। यह सतर्कता आने वाले त्यौहारों में उत्सव और उमंग में बदलेगी। उन्होने आगामी पर्वों और त्यौहारों के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि आपदा के समय में माननीय मुख्यमंत्री जी और सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आपदा पीड़ित परिवारों के लिए बडी संख्या में राहत सामग्री की व्यवस्था की गयी है। माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी देश और प्रदेश के नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लगातार कार्य करते है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रेस ब्रीफिंग कर मीडिया को पंजाब, हिमाचल एवं उत्तराखण्ड भेजी जा रही राहत सामग्री की जानकारी दी। इस दौरान राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रजेश सिंह, सदस्य विधान परिषद श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, महापौर डॉ0 अजय कुमार सिंह, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद श्री प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानू भास्कर, मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री सत्येन्द्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।