भगवत प्रसाद मकवाना ने की ऋण दिए जाने में बरती गई उदासीनता पर कड़ी नाराजगी प्रकट

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 10 सितम्बर। झुंझुनू जिला अधिकारी कार्यालय में एमएस एक्ट 2013 के उचित व क्रियान्वयन के लिये समीक्षा बैठक लेते हुए भगवत प्रसाद मकवाना सदस्य सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए संचालित योजनाओं को अधिकारी ठीक प्रकार से संचालित करें तथा अधिक से अधिक स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। सर्वेक्षण में अधिकारियों ने लापरवाही बढ़ती है उन्होंने एक्ट और भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अनदेखी करते हुए रिपोर्ट शून्य भेजी है इसके अलावा पूर्व में 2013 और 2018 में हुए सर्वेक्षण में चयनित सफाई कर्मियों को मोदी सरकार द्वारा 40-40000 रुपए दिए गए उनका प्रशिक्षण भी कराया गया किंतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके पुनर्वासन के लिए स्वरोजगार हेतु ऋण दिए जाने में बरती गई उदासीनता पर अपनी कड़ी नाराजगी प्रकट की इसके अलावा नगर पालिकाओं में सफाई कर्मियों को मानदेय मात्र 283 रुपए प्रतिदिन दिए जाने पर भी काफी नाराजगी प्रकट की तथा इसमें शीघ्र बढ़ोतरी किए जाने हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजने के आदेश दिए सफाई कर्मियों को वर्दी उपकरण वेतन ईपीएफ, ईएसआई अवकाश बोनस आदि सुविधाएं समय से दिए जाने के निर्देश दिए तथा वाल्मीकि बस्तियों में विकास कार्य प्राथमिकता से किये जाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख जिला पंचायत श्रीमती हर्षिनी जी द्वारा भी अधिकारियों से अपेक्षा की गई थी मोदी सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिकारी उन तक पहुंचाएं मकवाना जी द्वारा दी गई जानकारी एवं निर्देशों के अनुसार अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी झुंझुनू ने बैठक के अंत में सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के उचित संचालन तथा योजनाओं का लाभ सफाई कर्मचारी वर्ग तक पहुंच जाने की अपेक्षा की। बैठक में श्री कृष्णा राम चांवरिया आदर्श नगर पालिका परिषद सुल्ताना, एडिशनल एसपी पुलिस,नगर आयुक्त नगर पालिका परिषदझुंझुनू तथा सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के उपस्थित सभी अधिशासी अधिकारियों जिला समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनुसूचित जाति मित्र विकास निगम के अधिकारियों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्रम विभाग के अधिकारी लीड बैंक अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे वाल्मीकि समाज की ओर से डॉक्टर शांतिलाल जावा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेंद्र हटवाल झुंझुनू श्री संतोष डुगलच, श्री लक्ष्मी नारायण भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलकांत शर्मा चाचा समाज के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *