बढ़ती नशाखोरी की घटनाओं के विरोध में पुतला दहन

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सूरज क्षेत्री के नेतृत्व में राजधानी देरादून में लगातार बढ़ती नशाखोरी की घटनाओं के विरोध में एस्लेहाल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार की नीतियों और उनकी नाकामी को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी निंदा की। कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि नशाखोरी पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। भाजपा सरकार की मिलीभगत और उदासीनता के कारण आज प्रदेश के युवाओं का भविष्य खतरे में है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आज नशाखोरी जैसी घातक बुराई के जाल में फॅसती जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में नशीली दवाओं और अन्य मादक पदार्थो का बढ़ता प्रचलन समाज और परिवार दोनों के लिए गंभीर चिन्ता का विषय है। नशाखोरी के कारण अपराधों में वृद्धि, पारिवारिक कलह, शिक्षा में गिरावट और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर भी और प्रश्न चिन्ह खडा कर रही है। इस अवसर पर क्षेत्री ने कहा कि राजधानी के बीचों-बीचों भाजपा के महानगर अध्यक्ष के रिजोर्ट में खुलेआम चल रही रेव पार्टी में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। परन्तु रसूखदार होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। भाजपा के नेता स्वयं नशाखोरी को बढ़ावा देकर युवाओं को भविष्य खराब कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नही करेगी। उन्होंने कहा कि यदि नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सुलेमान अली, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन कुमार काला, गुल मौहम्मद, विशाल मौर्य, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मिकी, पूनम कण्डारी, मंजू, संदीप धुलिया, शरीफ अहमद बेग, शुभम चन्द, अजय धीमान, मौ. अख्तर, गौरव आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *