इंडिया गठबंधन ने किया युवाओं के आंदोलन का समर्थन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 25 सितम्बर। इंडिया गठबंधन की पार्टियों कांग्रेस, सपा, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) की बैठक सपा कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में पेपर लीक के खिलाफ प्रदेश में चल रहे युवाओं के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह निंदनीय है कि तमाम बड़े-बड़े दावों के बावजूद भाजपा की सरकार नकल और पेपर लीक रोकने में नाकाम रही है। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेपर लीक मामले में एसआईटी गठन का निर्णय, देर से उठाया गया अपर्याप्त कदम है। प्रदेश में सभी भर्तियों की सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए। यूकेएसएससी के अध्यक्ष को हटा कर उनके कार्यकाल को भी इस जांच का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। यूकेएसएससी पेपर लीक की एसआईटी का कार्यक्षेत्र पूरा प्रदेश किए जाने से सिद्ध हो गया है कि इससे पहले तक उक्त मामले को केवल एक केंद्र तक सीमित बता कर, यूकेएसएससी के अध्यक्ष और देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिर्फ झूठ और भ्रम फैला रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री के उस बयान की तीव्र निंदा  की गयी, जिसमें उन्होंने यूकेएसएससी के पेपर लीक की घटना को नकल जेहाद कहा। यह शर्मनाक है कि नकल और पेपर लीक रोकने में नाकाम मुख्यमंत्री अपनी असफलता को ढकने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा ले रहे हैं। बैठक में काशीपुर में हुई घटना पर गंभीर चिंता प्रकट की गयी और इस घटना के लिए पुलिस और प्रशासन के सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और भीड़ नियंत्रण में नाकामी को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस जिस तरह से गिरफ्तार के लोगों के उत्पीड़न का सार्वजनिक प्रदर्शन कर रही है, वह न केवल अमानवीय है बल्कि कानून के खिलाफ भी है। पुलिस यदि समझती है कि किसी ने अपराध किया है तो उसे वैधानिक तरीके से, कानून के दायरे में अदालत से सजा दिलवाये। कानून के दायरे के बाहर जा कर पुलिस का कार्रवाई करना दर्शाता है कि अपने द्वारा लगाए गए आरोपों के सिद्ध हो सकने का विश्वास पुलिस को भी नहीं है। बैठक में तय किया गया कि शीघ्र ही प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करके प्रदेश के ज्वलंत सवालों पर उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया जाएगा। सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ एसएन सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी, माकपा के राज्य सचिव राजेंद्र पुरोहित और भाकपा (माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *