उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष करने वालों को मेयर ने किया सम्मानित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 25 सितम्बर। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून द्वारा रेसकोर्स में आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव 2025 में भगवान श्रीराम के मंचन के साथ विशेष ” राज्य आंदोलनकारी दिवस ” में उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष करने वालों को मेयर सौरभ थपलियाल ने सम्मानित किया। इस भव्य रामलीला महोत्सव में रामलीला के साथ लेजर व साउंड शो, राम सीता विवाह में सब पर पुष्पवर्षा, मेला व अन्य कई तकनीकों का अद्भुत संगम देखने को मिला। रामलीला समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर का यह ” अभिनव ” प्रयास से है कि रामलीला दिवस में प्रभु श्रीराम के साथ राज्य आंदोलन के शहीदों को भी स्मरण किया गया जो अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है। उत्तराखंड राज्य के लिये संघर्ष में घायल हुय व 26 वर्षों से बिस्तर पर अपने जीवन का संघर्ष करने वाले भाई अमित ओबरॉय व अन्य को सम्मानित किया गया। हमारा राज्य ऐसे कई संघर्ष और बलिदानों की देन और हम इनके सदा ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर मेयर ने कहा की देहरादून में टिहरी की 1952 की ऐतिहासिक रामलीला को ऐसी भव्यता, उत्तराखंड में एक हस्ताक्षर बन चुकी है और भव्य रूप से गढ़वाल की संस्कृति को पुनर्जीवित करने वाले समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर व समिति के समस्त सदस्य को बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *