मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने किया मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 29 सितम्बर। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की स्वीकृति प्रदान कर प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए एक ऐतिहासिक व जनहितकारी कदम उठाया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन मुख्यमंत्री को इस निर्णय हेतु धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं। पूर्व में भी मुख्यमंत्री द्वारा अनेक जनहितकारी फैसले लिए गए हैं, जिन्होंने उत्तराखंड में शांति, भाईचारा एवं सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस निर्णय से युवाओं में विश्वास और न्याय की भावना और मजबूत होगी। साथ ही परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के निर्देश भी सराहनीय कदम हैं। इसके परिणामस्वरूप सीबीआई जांच निष्पक्ष रूप से सच्चाई को उजागर करेगी और हमारे युवा साथी संतुष्टि प्राप्त करेंगे, जो वे लंबे समय से अपेक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पूर्व में और अब वर्तमान में जनहित में जो फैसले लिए हैं ऐसे ही हम भविष्य में भी उनसे आशा उम्मीद रखते हैं कि वह उत्तराखंड प्रदेश की छवि इसी तरह पर बरकरार रखेंगे।
