महाराज श्री का मंगल प्रवेश करने पर पद प्रक्षालन एवं महा आरती
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 04 अक्टूबर। सकल दिगम्बर जैन समाज देहरादून 31वां श्री पुष्प वर्षा योग समिति 2025 प्रातः कालीन वंदना के पश्चात आचार्य श्री 108 सौरभसागर जी महामुनिराज को क्लेमेंट टाउन में अमित जैन के यहां से आचार्य श्री को सभी ने बड़ी भक्ति के साथ श्री पारसनाथ पद्मावती तीर्थ धाम मंदिर क्लेमेनटाउन तक सभी श्रद्धालुओं ने बड़े ही आनंद के साथ प्रवास स्थल तक पहुंचाया। जहां मंदिर समिति एवं निर्माण कमेटी के पदाधिकारी ने महाराज श्री का मंगल प्रवेश करने पर पद प्रक्षालन एवं महा आरती की गई। तत्पश्चात आचार्य श्री के सानिध्य में विधानाचार्य संदीप जैन के निर्देशन में नवग्रह विधान प्रारंभ हुआ। आज के विधान में उषा जैन, मोहित जैन बरनावा वालों का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर आचार्य सौरभसागर ने अपने प्रेरक प्रवचन में कहा कि किसी को पेट से भूख लगती है, किसी को परमात्मा की लगती है, दोनों ही भूख है, परमात्मा के दर्शन की भूख जागृत हो जाए, प्यास जागृत हो जाए तो बाहर की भूख प्यास मिटाने लगती है। पेट की भूख जागृत रहे तो परमात्मा की भूख प्यास मिटने लग जाती है, इसलिए जो संसार की और जाते हैं वह धर्म से मुख मोड़ लेते हैं और जो धर्म की ओर जाते हैं वह संसार से मुंह मोड़ लेते हैं बीच में रह जाते हैं गृहस्थ दोनों तरफ अपने पांव पटकता है। धर्म की ओर भी और संसार की ओर भी क्योंकि वह जानता है, पेट के लिए बाजार जाना भी जरूरी है और पेट के ऊपर एक आत्मा है उसको परमात्मा तक पहुंचाने के लिए भगवान के पास जाना भी जरूरी है। दोनों ही जरूरी है, जैसे-जैसे व्यक्ति संपन्न होने लगता है, वैसे-वैसे भोजन के आइटम बढ़ जाते हैं, धर्म की भूख बढ़ने लग जाती है, तो धर्म की और उन्नत होने लगती है। जिस तरह 6 साल पहले जब मैं आया था, तब पंडाल के नीचे प्रवचन दिए थे और आज हाल में प्रवचन दे रहा हूं। आप लोगों की भूख बढी तभी यह हाल का निर्माण हुआ, सम्पन्नता सब करा देती है। संसार की भूख मिटाने लगोगे तो संसार में ही रह जाओगे जो कभी शांत नहीं होती इच्छाएं तो अनंत है हर एक में दुख है तुम अपना भला चाहो तो संतोष में सुख है, लेकिन परमात्मा की भूख आपको आपकी आत्मिक शांति और आत्मिक सुख की ओर ले जाएगी। आपका आत्म कल्याण करेगी। आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने बताया कि महाराज श्री कल दिनांक 5 अक्टूबर को कल्याणक मंदिर विधान क्लेमेंट टाउन मंदिर में प्रारंभ होगा। आज की आहार चर्या राजीव जैन ऋषभ पैकर्स के यहां संपन्न हुई। इसी क्रम में संध्याकालीन बेला में 3:00 बजे शंका समाधान 6:00 बजे गुरु भक्ति और 8:00 बजे वैयावृत्ति संपन्न हुई।
