तेज अंधड़ मे टूटकर गिरे पेड़, यातायात अवरुद्ध
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज सांय अचानक आये तेज अंधड़ एवं तूफान के कारण ओल्ड मसूरी रोड पर तथा डीआईटी के पास मसूरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बड़े पेड़ टूटकर गिर गए हैं, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस एवं फायर सर्विस की सहायता से उन पेड़ों को यथाशीघ्र काटकर मुख्य मार्ग एवं ओल्ड मसूरी रोड पर यातायात के सुचारू संचालन का प्रयास किया जा रहा है।