13 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
रुद्रप्रयाग, 28 अक्टूबर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में माननीय जिला जज, रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर एवं बाह्य न्यायालय ऊखीमठ में आगामी 13 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग श्रीमती पायल सिंह के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जायेगा। जिसमे अपराधिक शमनीय वाद, 138 एनआईएक्ट बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, अन्य दीवानी वाद, श्रम विवाद वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, बिजली एवं पानी से सम्बन्धित वाद (अशमनीय वादों को छोडकर), वेतन भत्ते एवं अन्य सेवानिवृति से स्म्बन्धित सेवा लाभ, राजस्व वाद, अन्य दीवानी वाद(किराया, सुखाधिकार, निशेधाज्ञा वाद, विनीर्दिष्ट अनुतोश आदि) इत्यादि विचाराधीन वाद एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण पक्षकारों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा क्षेत्रीय जनता से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के अधार पर मामलों का निस्तारण कराकर लाभ प्राप्त करने की अपील की गयी है।
