मा नंदा देवी मण्डल कैंट विधानसभा ने आयोजित की परिचयात्मक बैठक
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 31 अक्टूबर। आज मा नंदा देवी मण्डल कैंट विधानसभा द्वारा श्रीमती सविता कपूर विधायक कैंट की उपस्तिथि में रतन सिंह चौहान पूर्व महानगर महामंत्री को मण्डल प्रभारी नियुक्त करने पर प्रथम बार मण्डल आगमन होने पर सभी मण्डल के पदधिकारियी एव कार्यकर्ताओ के साथ परिचयात्मक बैठक सुमित पांडेय मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में संम्पन हुई।
सभी के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करे। परिचयात्मक बैठक में विजेंदर थपलियाल महानगर महामंत्री, शेखर नौटियाल मण्डल महामंत्री, विकास बेनवाल मण्डल महामंत्री, संजय सिंघल पार्षद, अंकित अग्रवाल पार्षद, राजकुमार तिवारी, श्रीमती समिधा गुरुंग, संतोष कोठियाल, सतीश चंद प्रदेश आईटी सयोजक युवा मोर्चा, श्रीमती सुदर्शना बिष्ट, श्रीमती राखी यादव, कु मुक्ता वर्मा, श्रीमती कविता चौहान, अभिषेक शर्मा, श्रीमती शिखा थापा, अनुराज छेत्री, धीरज ग्रोवर, दीवान प्रजापति, श्रीमती वैशाली बंसल, रवि यादव, आकाश, कु मेघा, कु ईशा सूद, सतीश साहनी, एके महाजन, सुशील बग्गा, हरि ओम, आरपी भट्ट, पुनीत बग्गा, श्रीमती किरण थापा, हरप्रीत सिंह सहित शक्ति केन्द्र सयोजक उपस्तिथ रहे।
