आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 06 नवंबर। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना, रजतोत्सव के अवसर पर पर्वतीय मैदानी एकता मंच प्रदेशभर में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने और पहाड़ी मैदानी एकता का संकल्प लेने का समारोह आयोजित कर रहा है। इसी शृंखला में देहरादून में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर सशक्त और सामाजिक एकता की मिसाल बने उत्तराखंड को पर्वतीय मैदानी भाईचारे के साथ मिलकर सर्वोत्तम उत्तराखंड बनाने का संकल्प दोहराया गया।
पहाड़ और मैदान के बीच किसी भी प्रकार की वैचारिक दूरी हमारे राज्य की आत्मा को कमजोर करती है।उत्तराखंड का निर्माण केवल पहाड़ों या मैदानों के लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए हुआ था जिन्होंने मिलकर इसके लिए संघर्ष किया।आज आवश्यकता इस बात की है कि हम “पहाड़ी-मैदानी” की रेखाओं को मिटाकर “उत्तराखंडी” की पहचान को मजबूत करें। क्योंकि जब हम एक-दूसरे की जड़ों का सम्मान करेंगे, तभी यह धरती सच्चे अर्थों में देवभूमि कहलाने योग्य बनेगी।
