साइबर सुरक्षा पर जागरूकता शिविर आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

रुद्रप्रयाग,7 नवम्बर। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आज कोषागार रुद्रप्रयाग में पेंशनरों और कार्मिकों के हित में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रशांत कुमार एवं कोषाधिकारी श्रीमती निशा बगवाल ने की। कार्यक्रम में पेंशनरों और सरकारी कार्मिकों को पेंशन से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में पुलिस विभाग से निरीक्षक गुमान सिंह नेगी ने प्रतिभागियों को ऑनलाइन ठगी से सुरक्षित रहने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल या संदेशों का उत्तर न दें, किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, और ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। शिविर में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही किया गया। प्रतिभागियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सूचना व जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि पेंशनरों में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत करते हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि पेंशनरों को समय-समय पर नई तकनीकों व सुरक्षा उपायों से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी से सुरक्षित रह सकें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *