दिल्ली लालकिले बम विस्फोट में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 11 नवम्बर। आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के लालकिला परिसर में हुए आतंकी बम विस्फोट में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर देहरादून के महापौर प्रत्याशी रहे वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि देश की राजधानी के हृदयस्थल लालकिले जैसे उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में बम धमाका होना, केंद्र सरकार की गंभीर सुरक्षा विफलता को उजागर करता है। यह केवल खुफिया एजेंसियों की चूक नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता पर प्रश्नचिह्न है। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस घटना की जवाबदेही तय करनी चाहिए, क्योंकि यह घटना देश की जनता में भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा करती है। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने मांग करी कि राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र की समग्र समीक्षा की जाए, खुफिया तंत्र की कमियों को उजागर करने वाली स्वतंत्र जांच समिति गठित हो, और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता व न्याय सुनिश्चित किया जाए। गरिमा ने कहा कि  यह समय सियासत का नहीं, जवाबदेही का है। देश को मजबूत नेतृत्व चाहिए जो केवल भाषण न दे, बल्कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करे। कांग्रेस पार्टी देश की एकता, अखंडता और शांति के पक्ष में खड़ी है और आतंक के हर रूप का पुरजोर विरोध करती है। मौन धारण करने वालों में देवेंद्र सिंह,संजय कनौजिया,महिपाल शाह,ओम प्रकाश सती,शीशपाल बिष्ट, महेश जोशी,सुलेमान अली,मोहन कुमार काला,कैलाश वाल्मीकि,दीपक पंवार ,संजय बिड़ला , ललित बद्री, वीरेन्द्र पंवार, शरीफ़ अहमद वेग,मौनी मेहता ,सूरज क्षेत्री,अनिल बागड़ी,संजय थापा,शुभम चंद,हर्ष बागड़ी वैभव सोनकर, हरजिंदर सिंह लक्की,,प्रवीन नौटियाल,विकास शर्मा,मनमोहन शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *