अति शीघ्र शुरू होगा ऐतिहासिक स्थल खारा खेत के सौंदर्यीकरण का कार्य : अवधेश पन्त
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 11 नवम्बर। स्वतंत्रता आंदोलन की गवाह 1930 में नमक आंदोलन का ऐतिहासिक स्थल 1983 से उपेक्षा का दंश झेल रहा था। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार कल्याण महा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश पन्त द्वारा पिछले लगभग 2 वर्षों से शासन एवं प्रशासन से मांग की जा रही थी कि इस ऐतिहासिक स्थल के सौंदर्य करण एवं नवीनीकरण के कार्य को सरकार अति शीघ्र करें। गत दो माह पूर्व देहरादून के जिलाधिकारी के साथ हुई वार्ता में जिलाधिकारी द्वारा अविलंब कार्य कराने के आदेश पारित किए गए और संबंधित विभागों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। आज इस विषय पर प्रभागीय वन अधिकारी के साथ मुलाकात कर अति शीघ्र कार्य शुरू करने हेतु निवेदन किया गया। श्री पंत ने समस्त स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की तरफ से जिलाधिकारी का विशेष आभार व्यक्त किया। मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह बुटोला, सत्य प्रकाश चौहान, सुधीर कौशिक, सुभाष जायसवाल, राकेश डोभाल एवं अरुण उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
