रुद्रप्रयाग पुलिस को उच्च सतर्कता के स्तर पर रखा गया
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
रुद्रप्रयाग। दिल्ली में लाल किले के समीप एक कार में हुए जोरदार धमाके की घटना के बाद, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को उच्च सतर्कता के स्तर पर रखा गया है। उक्त घटना के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के दिशा-निर्देशन में जनपद के समस्त थाना एवं चौकियों पर सुरक्षा और गश्त की व्यवस्थाओं को और अधिक रूप से सक्रिय किए जाने के निर्देश किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से जनपद की सीमाओं सहित सम्पूर्ण जनपद में आवागमन कर रहे वाहनों की गहन चेकिंग सहित सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। सभी वाहनों, यात्रियों एवं मालवाहक वाहनों की सघन तलाशी एवं सत्यापन कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बस अड्डों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी पुलिस बल की गस्त और निगरानी बढ़ायी गयी है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियो सहित जिले के समस्त पुलिस बल को सघन चेकिंग अभियान, प्रभावी गश्त तथा जिले के पुलिस नियंत्रण कक्ष से निरन्तर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना मिलते ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। आम-जनमानस से अपील है कि सतर्क रहें, अफवाहों से बचें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 112 पर दें।
