नंदा देवी राजजात यात्रा अत्यंत लंबी और चुनौतीपूर्ण पैदल यात्रा
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार का कहना हैं की “नंदा देवी राजजात यात्रा अत्यंत लंबी और चुनौतीपूर्ण पैदल यात्रा है, जो हिमालय के दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरती है। इस महायात्रा को सुरक्षित और सुचारु रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन और जनसहभागिता, दोनों की संयुक्त ज़िम्मेदारी है। सबसे पहले, हमने स्थानीय ग्रामवासियों से अपील की है कि जो भी लोग यात्रा में स्वयंसेवक या एसपीओ के रूप में सहयोग देना चाहते हैं- चाहे वे पूर्व सैनिक हों, एसएसबी गुरिल्ला प्रशिक्षित हों, या अन्य उत्साही युवा-उनके सहयोग को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें शामिल करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
दूसरा, कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस चौकी एवं सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की मांग की गई है। इस संबंध में डीएम साहब से चर्चा हो चुकी है और इस पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
तीसरा, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और यातायात व्यवस्था यात्रा के दौरान प्रमुख चुनौतियाँ होंगी। इन सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु हम जिलाधिकारी सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपूर्ण मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं, और परिस्थितियों के अनुरूप ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।”
