बिहार मे प्रचंड जीत, मोदी-नितीश के काम पर जनता की मुहर : डा. नरेश बंसल

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 14 नवम्बर। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत एवं चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। डा. बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के मार्गदर्शन व माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व मे हुए विकास पर यह जनता की मुहर है। एनडीए की आंधी मे महागठबंधन ध्वस्त हो गया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं उनके कार्यो को देखते हुए लोगों मे भाजपा के प्रति विश्वास की जीत है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि इस बार नतीजे 2010 के ऐतिहासिक चुनाव से भी बेहतर है। 2010 में एनडीए को 206 सीटों की ऐतिहासिक जीत मिली थी, जिसे अब  दोहराया गया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह जंगलराज पर विकास की जीत है। भाजपा की जीत नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है और यह जीत राष्ट्रवाद की जीत हुई है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि विरोधियों ने चुनाव मे कई मामले उठाएं और एनडीए सहित भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और फिर से बिहार में भाजपा की सरकार बनी है। एनडीए ने प्रधान सेवक नरेंद्र भाई मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व मे विकास किया है व आगे भी यह जारी रहेगा। डा. नरेश बंसल ने कहा की विपक्ष का काम केवल लुट खसोट व झुठे वादे करने का है जिसे जनता ने समझ लिया है व विपक्ष को एकतरफा नकार दिया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह एनडीए कार्यकर्ताओ की अथक महनत की परिणाम है व इसे लिए सभी बधाई के पात्र है। डा. नरेश बंसल ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताने के लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *