सनातन हिंदू एकता पदयात्रा हिंदुत्व की एकता का प्रतीक
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। सनातन धर्म की अमर ज्योति प्रज्वलित करने वाले बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री महाराज के पवित्र नेतृत्व में संचालित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा हिंदुत्व की एकता का प्रतीक बन अग्रसर है। यह यात्रा भौतिक दूरी ही नहीं तय कर रही बल्कि हृदयों को भी संयोजित कर रही है। इसी दौरान वृन्दावन धाम की पावन भूमि पर अद्भुत संयोग घटित हुआ। आनंदपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित श्री श्री १००८ स्वामी बालकानंद गिरि जी महाराज तथा श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष, अध्यक्ष माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट, सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने यात्रा में सम्मिलित होकर इसको और दिव्यता प्रदान की। आनंदपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि जी महाराज जो सनातन परंपरा के ध्वजवाहक हैं, उनका वृन्दावन में इस यात्रा में सम्मिलित होना सनातन संस्कृति की विजय का संकेत है। यात्रा में महाराज श्री के तत्क्षण संनादन ने हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया। संन्यासियों का संघ यथा धर्मध्वज को गर्जित करता है, तथैव उनका योगदान सनातन ध्वजा को उत्कर्ष प्रदान करता है। वृन्दावन में यह दिव्य मिलन हिंदुत्व की गंभीर जड़ों का स्मरण कराती है।
