सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिये लगातार प्रयासरत दून पुलिस

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। दून पुलिस ने वॉरियर गर्ल्स फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर हरबर्टपुर चौक पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया। यातायात नियमों का पालन क्यों है जरूरी एवं नियमों का पालन कर दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है इसकी आमजन को जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात यातायात नियम का पालन न करने वाले 35 दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करी। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, गोष्ठीयां, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवा वर्ग, आमजन को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा।

एसएसपी देहरादून द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति युवा वर्ग/आमजन को जागरूक करने एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म/गोष्ठीयां के माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा वॉरियर गर्ल्स फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर हरबर्टपुर चौक पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरुकता कार्यक्रम में सभी वाहन चालकों को सड़क पर लापरवाही न करने एवं सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराते हुए उन्हें ओवर स्पीड/ओवर लोड /नशे का सेवन करने के पश्चात वाहन का संचालन न करना/ हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन संचालित करना एवं दुपहिया वाहन में 03 सवारी न बैठाने आदि जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा कुछ दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट को बोझ समझकर बिना पहने साथ लेकर चल रहे थे, उन्हे हेलमेट की उपयोगिता तथा दुर्घटना से देरी भली का पाठ पढ़ाया गया। जागरुकता कार्यक्रम के पश्चात पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले 35 दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध  (ट्रिपल राईडिंग व बिना हेलमेट) चालानी कार्रवाई की गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *