कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है ब्लैकमेलर : हरीश रावत
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 20 नवंबर। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ब्लैकमेलर करने वालो को कोबरा से भी ज्यादा जहरीला बताया।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये लिखा की ब्लैकमेलर! कहा जाता है कि कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है ब्लैकमेलर। कोबरा एक व्यक्ति को काटता है, ब्लैक मेलर समाज को काटता है, उसका जहर ज्यादा लोगों को नुकसान पहुँचाता है और आज कल राजनेताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्लैक मेल करने की बहुत सारी घटनाएं सामने आती हैं। कुछ जो ख्यातिनुमा ब्लैकमेलर होते हैं, अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ भी कई लोग ऐसे ब्लैक मेलर्स का उपयोग करते रहते हैं।
उत्तराखंड की राजनीति में भी भाजपा के कार्यकाल में ऐसे ब्लैकमेलर्स के उपयोग करने की प्रथा प्रारम्भ हुई। शायद ही कोई उनका मुख्यमंत्री बचा हो जिसको ब्लैकमेलर ने न डसा हो ! आज समझौता चल रहा है या ब्लैकमेलर का किसी और काम के लिए उपयोग हो रहा है, मुझे नहीं मालूम। लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूँ कि ब्लैक मेलरों के पास जो अथाह संपत्ति आ रही है, वह संपत्ति अर्जित करना बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है। लगता है कि सत्ता ब्लैकमेलर के कोई उपयोग का कोई मास्टर प्लान बना चुकी है। इसलिए उत्तराखंड की राजनीति को फिर से सावधान होने की आवश्यकता है। ये बूढ़ी सलाह है, मेरी जिम्मेदारी है कि मैं खांसते रहूँ क्योंकि बुढ़ापे में खांसी ज्यादा आती है।
