ग्राम पंचायत बावई में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बावई में “सरकार जनता के द्वार” एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र सिंह पुंडीर, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर और डॉ. दीपा तिलारा ने की। संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका का वाचन और शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने 16 समस्याएँ रखीं, जिनमें से 6 का समाधान मौके पर किया गया। जंगली जानवरों से फसल नुकसान, घेरबाड़, पेयजल टैंक, सड़क पुस्तों की मरम्मत, कला वर्ग की शुरुआत और अन्य स्थानीय मांगें उठाई गईं। वनाधिकारी ने एक सप्ताह में बंदर पकड़ने की टीम भेजने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएँ सुनना और त्वरित समाधान करना है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सभी जनहित मुद्दों के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।
