गुमशुदा युवती पंजाब से सकुशल बरामद
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पिथौरागढ़। कोतवाली गंगोलीहाट पुलिस ने गुमशुदा युवती को पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 03 नवम्बर को कोतवाली गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद युवती का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था, जिससे वे अत्यंत परेशान थे।
सूचना पर कोतवाली गंगोलीहाट में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गयी । एसपी श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगोलीहाट श्री कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल खोजबीन प्रारंभ की गई। पुलिस टीम द्वारा सतत सुरागरसी एवं पतारसी, तकनीकी विश्लेषण तथा सर्विलांस टीम-हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल कमल तुलेरा -की सहायता से युवती का लोकेशन ट्रेस किया गया। आज अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाठक मय टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त गुमशुदा युवती को पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया।
