डीएवी इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर आयोजित
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पौड़ी। डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला परिवीक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बाल संरक्षण कानून, पॉक्सो अधिनियम 2012, गुड टच–बैड टच, यौन दुर्व्यवहार के दुष्प्रभाव, रोकथाम और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सहायक विधिक प्रतिरक्षा अधिवक्ता विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को जोखिमपूर्ण स्थितियों की पहचान, सुरक्षित रहने के तरीके और शिकायत दर्ज करने के विभिन्न माध्यम बताए। इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, नालसा का टोल-फ्री नंबर 15100, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड की भूमिका व उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बालेश्वर प्रसाद, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अनिल डेविड, बाल कल्याण समिति सदस्य गंगोत्री नेगी, चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर पूजा नेगी सहित छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
