प्रदेश कांग्रेस मीडिया,पैनलिस्ट कमेटी भंग

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 7 दिसम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तराखंड में मीडिया कमेटी के गठन के लिये टैलेंट हंट के प्रभारी आलोक शर्मा द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया, पैनलिस्ट कमेटी को भंग करने की घोषणा की गई थी तथा टैलेंट हंट के माध्यम से होने वाली नई कमेटी के गठन तक मीडिया पैनलिस्ट कमेटी के पदाधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के निर्देश दिये गये थे। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा प्रदेश मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिये नियमित रूप से प्रदेश कार्यालय में बैठने वाले निवर्तमान प्रवक्ता गणों को अलग-अलग दिवस इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया है। राजेन्द्र भंडारी ने यह भी कहा कि प्रायः देखने में आया है कि पार्टी प्रवक्ताओं द्वारा अलग-अलग ग्रुपों के माध्यम से मीडिया में विज्ञप्तियां प्रेषित की जा रही हैं जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी मीडिया पैनलिंस्टों को यह भी निर्देश दिये गये है कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में पार्टी की ओर से जाने वाली प्रेस विज्ञप्तियां अलग-अलग ग्रुपों के माध्यम से न भेजकर केवल पार्टी की अधिकृत ईमेल से ही भेजी जाये।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *