पिथौरागढ़ पुलिस की चौकसी बढ़ी : संवेदनशील इलाकों में नाकाबंदी
पिथौरागढ़। पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के नेतृत्व तथा पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी व श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों, बस/टैक्सी स्टैण्डों, भीड़भाड़ वाले बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों पर विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा नाकाबंदी कर लगातार चैकिंग की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय पुलों पर 24×7 सतर्क निगरानी रखते हुए वाहन व व्यक्ति चैकिंग की जा रही है। पिछले 2 दिनों में पुलिस द्वारा लगभग 1400 वाहनों की चैकिंग तथा 2065 व्यक्तियों की तलाशी व पूछताछ की गई है। संदिग्ध व्यक्तियों, गतिविधियों एवं सामानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा सीमा सुरक्षा व आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह सघन अभियान निरंतर जारी है।
