बस्ती बचाओ आंदोलन ने की मलिन बस्तियों में साफ सफाई की मांग
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 10 दिसंबर। बस्ती बचाओ आंदोलन ने देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल से मलिन बस्तियों में साफ सफाई करवाने की मांग करते हुये उन्हे ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से संयोजक अनन्त आकाश ने कहा की अक्सर यह देखा जा रहा है घर, फैक्ट्रियों, भवनों आदि मलवा, कचडा़ आदि नदियों में डम्प हो रहा है। कचडे़ का सर्वाधिक हिस्सा नगर निगम द्वारा डम्प किया जा रहा है। जिस कारण इन नदियों के आस पास का माहौल काफी प्रदुषित हो चुका है, तथा जीवन के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव आम बात है। सरकारी अस्पतालों में अधिकांश मरीज इन क्षेत्रों से आ रहे हैं। इस लिये नगर निगम के इन नदियों के इर्दगिर्द कूड़ा डम्पिंग पर सख्ती से रोक लगे। खासकर नगर निगम कर्मचारियों एवं पार्षदगणों द्वारा किये जा रहे ऐसी सभी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगे तथा नगर निगम की नाले गैंग नदी नालों की सफाई सुनिश्चित करे। मलिन बस्तियों की साफ सफाई तथा पथ प्रकाश व्यवस्था को ठीक किया जाये, इसके लिये विभिन्न वार्डों में लगे सफाई कर्मचारियों, सुपरवाइजर्स तथा स्वास्थ्य निरीक्षकों के कार्यों की निरन्तर समीक्षा जनहित में की जानी चाहिए।
प्राय :देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों लाईटें अक्सर जली मिलती कांवली रोड़ इसका सटीक उदाहरण हैं जहाँ अक्सर लाईटें दिनभर जली मिलती है जिससे राजस्व को प्रतिमाह लाखों का नुकसान होता है तथा इसी प्रकार जरूरत की जगह या तो लाईट जलती ही नहीं या फिर लगाई ही नहीं गई।
