एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

अयोध्या। पूज्य श्री महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की एक बैठक हुई, जिसमें प्रतिष्ठा द्वादशी पर प्रस्तावित कार्यक्रमों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। न्यास ने यह निर्णय लिया है कि प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जिस स्थान पर प्रभु श्रीरामलला अनुजों सहित विराजे थे, वहां पर एक मन्दिर तथा उसके समीप ही मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए हुतात्माओं की स्मृति में स्मारक बनाया जा रहा है। बैठक में यह भी तय हुआ प्रतिष्ठा द्वादशी के सभी कार्यक्रम अंगद टीला पर होंगे। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत श्री रामकथा का आयोजन होगा। २७ से ३१ दिसम्बर तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मंडल पूजा का आयोजन किया जाएगा, तथा श्री रामचरितमानस का संगीतमय अखंड पारायण किया जाएगा। प्रसिद्ध गायक सर्वश्री अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर एवं तृप्ति शाक्य द्वारा भजन संध्या की जाएगी। इसके अतिरिक्त कथक नृत्य नाटिका सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रभु श्रीराम जी के गुणगान में कवि भी सम्मिलित होंगे, जिस हेतु एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। न्यास ने यह भी तय किया है कि मन्दिर निर्माण में लगे लगभग ४०० श्रमिकों को हिन्दू नववर्ष पर १९ मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *