जिला कारागार देहरादून का निरीक्षण
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा जिला कारागार देहरादून का निरीक्षण किया गया यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कारागार में निरुद्ध बंदियों को
जागरूक किया गया । उन्हें बताया गया कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस, जिसे Universal Health Coverage Day कहा जाता है, हर वर्ष 12 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और सभी को बिना किसी आर्थिक कठिनाई के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिलनी चाहिए। सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का अर्थ है कि हर व्यक्ति को समय पर, नज़दीक और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें, चाहे वह अमीर हो या गरीब। भारत सरकार ने भी स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू की हैं। इनमें आयुष्मान भारत योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मिशन इंद्रधनुष, राष्ट्रीय पोषण अभियान, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रमुख हैं। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता, विशेषकर गरीब और कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है। सचिव महोदया द्वारा जिला कारागार के चिकित्सकों को भी इसपर संदेश देते हुए बंदियों की उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सर्वप्रथम महिला बैरक का निरीक्षण किया गया और सभी महिला बंदियों और नई बंदियों से बातचीत की गई और उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से मिलने वाले निःशुल्क अधिवक्ताओं की जानकारी दी। इसके बाद किशोर बैरक के निरीक्षण में किशोर बंदियों की उम्र के सम्बन्ध में जानकारी ली गई और उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। 1,2 पुरुष बैरक के निरीक्षण में बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से मिलने वाले निःशुल्क अधिवक्ताओं की जानकारी दी और बताया गया कि यदि कोई अधिवक्ता उनसे पैसे या फीस लेता है तो इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून को दे। अंत में जेल लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, रजिस्टर का अवलोकन किया और वहां नियुक्त सभी पराविधिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
