एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 24 दिसंबर। बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुये दून पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान बरामद हुआ हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बसंत विहार पर शेफाली कुमार निवासी 871 इंदिरा नगर थाना बसंत विहार द्वारा 22 दिसंबर को प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर से पानी की मोटर, टोटी एव शावर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए दी गई। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर तत्कला मुकदमा अपराध सख्या 189/25 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना बसंत विहार पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये। निदेशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप  चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मलिक चौक के पास से एक संदिग्ध को रोककर चैक किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपना नाम शंकर कुमार साहनी पुत्र गंगा साहनी निवासी वार्ड नंबर 9 विल लालगंज टीटीयां पोस्ट छतवन थाना कवटी छठवां दरभंगा बिहार हाल निवासी कांवली रोड थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष बताया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास उक्त घटना में चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। जिस पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा कबाड बीनने का काम करता है। जगह-जगह घूमते हुए कबाड एकत्रित करने के दौरान वो घरों की रैकी करता है तथा मौका मिलने पर उसके द्वारा पूर्व में भी इंदिरानगर क्षेत्र में एक घर में नल/टोंटियों आदि की चोरी की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बसन्त विहार पर पूर्व में मुकदमा अपराध सख्या 164/25 धारा 305(ए)/331(3)/317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त उक्त घटनाओं में चोरी किये गये सामान को किसी कबाडी को बेचने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *