मेले की भीड़ में बिछड़ा मां का ‘सहारा’, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कलेजे के टुकड़े से मिलाया
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली। जोशीमठ के किमाणा गांव निवासी जानकी देवी अपने 19 वर्षीय पुत्र आकाश के साथ खुशी-खुशी मेला देखने पीपलकोटी आई थीं। मेला क्षेत्र में उमड़ी भारी भीड़ के कारण अचानक आकाश अपनी मां से बिछड़ गया। आकाश मानसिक रूप से कमजोर था, जिससे अनहोनी की आशंका और बढ़ गई थी। अपने बेटे को आँखों से ओझल पाकर मां रोने लगी। जैसे ही इसकी सूचना मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को मिली उन्होने सर्च ऑपरेशन शुरू कर मेले के कोने-कोने, दुकानों और रास्तों पर आकाश की तलाश शुरू की। लाउडस्पीकर से घोषणाएं की गईं और भीड़ के बीच पुलिस कर्मियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आकाश को सुरक्षित ढूंढ निकाला। जब पुलिस के जवानों ने आकाश को उसकी मां जानकी देवी के सुपुर्द किया, तो मां की आँखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने चमोली पुलिस का बार-बार आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से ही आज उनका बेटा उन्हें वापस मिला है।
