40 वर्ष की शिक्षण सेवा पूर्ण कर रविंद्र कुमार मनचंदा सेवानिवृत

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद, 01 जनवरी। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में शिक्षा विभाग में चार दशकों की निष्ठावान, समर्पित एवं अनुकरणीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के सम्मान में एक अत्यंत गरिमामयी, भावनात्मक एवं स्मरणीय सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर विद्यालय के इतिहास का एक विशेष अध्याय रहा जिसमें प्रधानाचार्य महोदय के सम्मानित परिवारजन, माता, पिता, परिजन, बच्चे, विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्यगण, शिक्षक, शिक्षिकाएँ, कर्मचारीवर्ग तथा अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को और अधिक गरिमा प्रदान की।

प्रधानाचार्य महोदय ने अपने दीर्घ सेवाकाल के दौरान शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। अपने करियर का प्रारंभ एक समर्पित शिक्षक के रूप में करते हुए उन्होंने क्रमशः प्रशासनिक एवं नेतृत्वकारी भूमिकाओं में कार्य निर्वहन किया और अपने अनुभव, अनुशासन एवं दूरदर्शी दृष्टिकोण से प्रत्येक कार्यस्थल को सुदृढ़ बनाया। सेवाकाल के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, विद्यालयी अनुशासन की सुदृढ़ व्यवस्था, पारदर्शी प्रशासन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी। अपने सेवाकाल के अंतिम चरण में उन्होंने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करते हुए विद्यालय को शैक्षणिक, संरचनात्मक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। समारोह का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ जिसने पूरे वातावरण को भावनात्मक गरिमा से भर दिया। इसके पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा प्रधानाचार्य महोदय के सेवाकाल, उपलब्धियों एवं योगदान पर आधारित वक्तव्य, काव्य पाठ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। उनके कार्यकाल में विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण, आधारभूत सुविधाओं के विकास, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण के निर्माण तथा संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए किए गए प्रयासों को विशेष रूप से स्मरण किया गया। यह भी उल्लेख किया गया कि उनके नेतृत्व में विद्यालय केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि अनुशासन, संस्कार और मूल्यों का जीवंत केंद्र बनकर उभरा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा को सेवानिवृत्ति पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान प्रदान कर उनके दीर्घकालीन योगदान के प्रति विद्यालय परिवार द्वारा गहन कृतज्ञता व्यक्त की गई। धन्यवाद ज्ञापन एवं विदाई गीत के दौरान उपस्थित सभी जन भावुक हो उठे, क्योंकि यह विदाई किसी पद से नहीं, बल्कि उस व्यक्तित्व से थी जिसने शिक्षा को कर्तव्य नहीं, सेवा और साधना के रूप में जिया। अपने विदाई अवसर पर प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय परिवार, सहयोगियों एवं उपस्थित अतिथियों में सुभाष बत्रा, विनोद डाहरा, पूर्व प्राचार्य प्रकाश चंद गांधी, सतबीर पवार, पवन गुप्ता, राजेंद्र अरोड़ा, मानपुर के प्राचार्य विजय कौशिक, अनिल कुमार गेरा, लक्ष्य बत्रा, सरिता सहित सभी अध्यापकों और स्टाफ सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया तथा शिक्षा को नैतिकता, अनुशासन और मानवीय मूल्यों से जोड़ने का प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने अपने दीर्घ सेवाकाल की स्मृतियों को सहेजते हुए यह भाव व्यक्त किया कि विद्यालय से जुड़ा हर क्षण उनके जीवन की अमूल्य पूँजी रहेगा। समारोह के समापन पर विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई के साथ प्रधानाचार्य महोदय के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया। सभी ने यह भावना व्यक्त की कि यद्यपि आज उनका औपचारिक कार्यकाल पूर्ण हुआ है, परंतु उनके द्वारा स्थापित मूल्य, कार्यसंस्कृति और अनुशासन की परंपरा इस विद्यालय में सदैव जीवित रहेगी। विद्यालय परिवार ने उनके स्वस्थ, सुखमय एवं सम्मानपूर्ण भविष्य की कामना करते हुए यह विश्वास जताया कि उनका मार्गदर्शन, आदर्श और योगदान शिक्षा जगत के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *