राजधानी दून में हुआ राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला दहन
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 4 जनवरी। अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों एवं बढ़ती गुण्डागर्दी के खिलाफ तथा बेनेजुयला अमेरिका द्वारा सम्प्रभुता पर अतिक्रमण के खिलाफ तथा राष्ट्रपति निकोलस मदोरई कि अवैध गिरफ्तारी के विरोध में आज देशव्यापी विरोध कार्यवाही के बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जुलूस निकाला, अमेरिकी साम्राज्यवादी नीतियों का जोरदार विरोध किया तथा राजपुर रोड़ पहुंचकर डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बेनेजुयला पर हमले के बाद ट्रंप ने दुनिया को दी गुंडागर्दी वाली धमकी ” बोले “‘हमारा मुकाबला कोई नहीं कर सकता’: ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस या दुनिया को दी गई साम्राज्यवादी चुनौती है! वक्ताओं ने कहा है कि बेनेजुयला समाजवादी सरकारी को कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती है। वक्ताओं ने कहा है कि “ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस की है और कहा है ” हमने वेनेजुएला से समाजवादी शासन खत्म कर दिया दिया है वो अब अमरीकी कब्जा में रहेगा जो कि बहुत ही शर्मनाक है ।वक्ताओं ने कहा कि टम्प ने कहा हम वहां अपनी तेल कंपनियों को भेजेंगे और वहां का तेल बेचेंगे अब हमारा मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता हमारे पास दुनिया के बेहतरीन हथियार हैं दूसरे देश भी इस बात को समझें और अमेरिका को कोई देश अब चुनौती नहीं दे सकता। वक्ताओं ने कहा उसका दावा कि मादुरो और उसकी पत्नी न्यूयॉर्क में हमारे कब्जे में हैं वो तानाशाह हैं और उन्हें सजा दिलवाएंगे.. “इस बयान कि कडे़ शब्दों में निन्दा कि है।
आज प्रर्दशन में राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, जिलासचिव शिवप्रसाद देवली, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, नितिन मलेठा, भगवन्त पयाल, एसएस नेगी, माला गुरूंग, इन्दु नौडियाल, दमयन्ति नेगी, नुरैशा अंसारी, विजय भट्ट, शैलेन्द्र परमार, अय्याज खान, रविंद्र नौडियाल, इन्देश नौटियाल, अभिषेक भण्डारी, कमलेश खन्तवाल, सतीश धौलाखण्डि, बिन्दा मिश्रा, अंजलि पुरोहित, किरन मवाल, सुमित्रा, शबनम, चित्रा गुप्ता, शिवा दुबे, हिमान्शु चौहान, सुनिता चौहान, सुनिता रावत, शबनम, विप्लव, सोनाली नेगी, अनुराधा मन्दौला, सुमित्रा रावत, अमर बहादुर शाहि, आसु नेगी आदि सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
