मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने किया कार्यक्रम का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में संगठन की आगामी कार्यकमों की अहम बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर नेम प्लेट, आईडी पहचान पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर से भी जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में समाजसेवी बॉलीवुड एक्ट्रेस उद्योगपति सुश्री इंद्राणी पांधी ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस अवसर पर सुश्री इंद्राणी पांधी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में सामाजिक लोगो के सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है, जिस तरह मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन पिछले कई सालों से लगातार समाज सेवा में कार्यरत हैं, कोरोना काल जैसी मुश्किल घड़ी में भी अपनी सेवाएं देकर सहायता प्रदान की ओर उनको लाभ पहुंचाया।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने आगामी कार्यक्रम और संस्था की गतिविधियों को सबके बीच रखा और सबसे सक्रिय रूप से सहभागिता करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आशा पनौली ने कहा कि मैं संगठन की गतिविधियां निरंतर देखती रहती हूं और यह संगठन सभी कार्य जनहित में करता है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी विवेक जैन ने संगठन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद चिन्हों पर चलते हुए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर इंजीनियर एसपी सिंह, इंजीनियर पीसी वर्मा, गीता वर्मा, संदीप जैन, रेखा राना, जितेंद्र डडोना, विवेक जैन, शेफाली जैन, प्रदीप नागलिया, विजय कथूरिया, विवेक, वीरेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *