“अंकिता भंडारी को न्याय दो” के तहत कैंडल मार्च आयोजित

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 05 जनवरी। आज विधानसभा राजपुर रोड़ के वार्ड 24 शिवाजी मार्ग कांवली रोड़ से पार्षद पद के प्रत्याशी रहे एवं कांग्रेस के युवा नेता एडवोकेट नीतीन चंचल द्वारा “अंकिता भंडारी को न्याय दो” के तहत कैंडल मार्च आयोजित किया गया। कैंडल मार्च में प्रदेश के वरिष्ठ नेता कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व मंत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत ने शिरकत की। प्रीतम सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के लिए आज पूरा प्रदेश सड़कों पर है, लेकिन भाजपा सरकार हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है। सरकार जवाब दे किस वीआईपी को बचाने के लिए न्याय को कुचला जा रहा है, वहीं भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, तो वहीं प्रदेश के मुखिया का मौन रहना संदेह पैदा करता है। वहीं उन्होंने कहा की अंकिता प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा करने वाले भी भाजपा के ही पदाधिकारी है और जिन पर आरोप लग रहा है वो भी भाजपा के है ऐसे में भाजपा का मुख्य विपक्षी दल का कांग्रेस का पुतला दहन करना उनके मानसिक दिवालियापन को उजागर करता है। वहीं डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं का अहंकार अब रावण के अहंकार से भी बड़ा हो चुका है। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के पीछे इन्हीं की सरकार और इनके ही लोग खड़े हैं। आज उत्तराखंड की जनता भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा पूरी तरह पहचान चुकी है। ये लोग धर्म की आड़ में पाप छिपाने की राजनीति कर रहे हैं जब तक उत्तराखंड की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा ये संघर्ष जारी रहेगा। इस कैंडल मार्च में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न वार्डों के पार्षद, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बड़ी उपस्थिति ने यह साफ संदेश दे दिया कि-अब अन्याय नहीं चलेगा, अब चुप्पी नहीं चलेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, महानगर अध्यक्ष सरदार जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम देहरादून नीनू सहगल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, वरिष्ठ नेता संजय कनौजिया कद्दू, विनोद चौहान, दीप वोहरा, विनीत प्रसाद बंटू, मोहन कुमार काला, पार्षद अर्जुन सोनकर, आयुष गुप्ता बंटी, वीरेंद्र बिष्ट, मुकेश सोनकर, पूर्व पार्षद अरूण वाल्मीकि, पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, प्रवीन त्यागी, दिनेश कौशल, मोहित मौनी मेहता, सुनील कुमार बंगा, नवीन रमोला, सुलेमान अली, सोम प्रकाश वाल्मीकि, अवधेश पंत, अनिल नेगी, गुलशन सिंह, गुरू चरण कौशल, संजय मौर्य, कैलाश वाल्मीकि, आशीष देसाई, गगन छाछर, राजीव प्रजापति, शुभम, सूरज क्षेत्री, वैभव सोनकर, मनोज सोनकर, केतन सोनकर, अनिल सोनकर चौधरी, परमजीत सिंह, स्वाति नेगी, सिद्धार्थ अग्रवाल, अवधेश पंत, राहुल शर्मा, अनिल उनियाल, हितेश नेगी, आशीष गुसाईं सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *