महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया जाएगा कनक चौक का नामकरण
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 05 जनवरी। आज मेयर सौरभ थपलियाल ने कनक चौक का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि कनक चौक का नामकरण अब महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर किया जाएगा, जो हमारे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक इतिहास के महान स्तंभ हैं। इसी क्रम में लैंसडाउन चौक का नाम वीर केसरी चंद चौक रखने का भी निर्णय लिया गया है। यह पहल नगर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक महापुरुषों के सम्मान एवं आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान से परिचित कराने की दिशा में एक सार्थक कदम है। इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना एवं नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल भी उपस्थित रहीं। Municipal Corporation Dehradun द्वारा नामकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शहर के प्रमुख स्थलों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत को और सशक्त किया जा सके।
