अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महानगर ने किया खिचड़ी वितरण

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 15 जनवरी। आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महानगर देहरादून द्वारा महानगर अध्यक्ष निकुंज गुप्ता के प्रतिष्ठान तिलक रोड पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंघल निमकर संक्रांति की सबको बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहते हैं। 14 जनवरी के बाद से सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर (जाता हुआ) होता है। इसी कारण इस पर्व को ‘उतरायण’ (सूर्य उत्तर की ओर) भी कहते है। वैज्ञानिक तौर पर इसका मुख्य कारण पृथ्वी का निरंतर 6 महीनों के समय अवधि के उपरांत उत्तर से दक्षिण की ओर वलन कर लेना होता है। मकर संक्रांति को सूर्य भगवान की पूजा उपासना करना शुभ माना जाता है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महामंत्री रमेश गोयल, महामंत्री अनुज जैन, महामंत्री मनोज सिंघल, अमित अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन, सचिन जैन, ऋतु गोयल, नीता गर्ग, आदेश मंगल, सुनील अग्रवाल, वीरेश जैन, ममता अग्रवाल देवरानी आदि सभी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *