प्रधानमंत्री ने तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि दी
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
नई दिल्ली, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कालजयी कार्य और आदर्श पीढ़ियों से अनगिनत लोगों को प्रेरणा देते हैं। श्री मोदी ने कहा कि तिरुवल्लुवर ने सद्भाव और करुणा पर आधारित समाज की परिकल्पना की थी और ये मूल्य आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर तमिल संस्कृति के सर्वोत्तम पहलुओं एवं ज्ञान तथा एकता के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कवि रूपी संत की गहन शिक्षाओं से जुड़ने का आग्रह किया। एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा: आज तिरुवल्लुवर दिवस पर, हम बहुमुखी प्रतिभा के धनी तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, उनके कार्यों और आदर्शों से अनगिनत लोग प्रेरित होते हैं। वे एक सद्भाव और करुणामय समाज में विश्वास रखते थे। वे तमिल संस्कृति के सर्वोत्तम स्वरूप का प्रतीक हैं। मैं आप सभी से तिरुक्कुरल पढ़ने का आग्रह करता हूँ, जो महान तिरुवल्लुवर के असाधारण ज्ञान की झलक प्रस्तुत करता है।
