कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बच्चों के साथ लगाई दौड़

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

चम्पावत 18  जनवरी। आज सुबह कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या महिला स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के नवनिर्मित सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अभ्यास कर रहे बालक-बालिकाओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए खेल के प्रति उनके जुनून, अनुशासन और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। खिलाड़ियों के आग्रह पर कैबिनेट मंत्री स्वयं ट्रैक पर उतरीं और 100 मीटर की दौड़ में बच्चों के साथ भाग लेकर उनका मनोबल बढ़ाया। मंत्री को अपने बीच दौड़ता देख बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इसके उपरांत बालक एवं बालिका वर्ग की 100 मीटर प्रदर्शनी दौड़ आयोजित की गई, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि “खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। सरकार राज्य में  खेल अधोसंरचना को मजबूत कर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *