विकासखंड पाटी में “जन जन की सरकार, जन जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर का सफल आयोजन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चम्पावत 18 जनवरी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन जन की सरकार जन जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पाटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थुवामौनी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को उनके द्वार पर ही सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना है, जिससे आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। शिविर में स्थानीय निवासियों ने अपनी विभिन्न शिकायतों और मांगों से जिला प्रशासन को अवगत कराया, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हुई। शिविर में कुल 623 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विभिन्न विभागों से कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 154 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों एवं बजट से संबंधित कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की गई। विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से कुल 561 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और सामाजिक कल्याण जैसी योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।
