संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून/ऋषिकेश, 22 जनवरी। परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में बागेश्वर पीठाधीश्वर श्रद्धेय पूज्य आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का पावन आगमन सनातन चेतना और सेवा-भाव का दिव्य संगम बना। परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों द्वारा शंखध्वनि, वेदमंत्र एवं पुष्पवर्षा के साथ हुआ आत्मीय स्वागत वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं आचार्य श्री के मध्य हुई दिव्य भेंटवार्ता में सनातन धर्म की जीवंतता, युवाओं को आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने, राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना तथा सेवा को साधना बनाने जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वेदमंत्रों के साथ माँ गंगा का पूजन श्रद्धा और साधना का अनुपम दृश्य बना। इस अवसर पर श्रीराम लला प्रतिष्ठा–2026 की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। आगामी सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का पावन निमंत्रण भी प्रदान किया गया, जिसे स्वामी जी ने सनातन संस्कृति की करुणा और सामाजिक संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण बताया। बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल एवं मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की प्रगति की जानकारी लेते हुए स्वामी जी ने इसे बुन्देलखंड के लिए “सबसे बड़ा उपहार” बताते हुए कहा कि यह संस्थान भविष्य में लाखों लोगों के लिए आशा की किरण बनेगा। आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य सेवा का यह संगम सच्चे राष्ट्रनिर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है। पूरा वातावरण “जय श्रीराम”, “हर हर गंगे” और “भारत माता की जय” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *