उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय ईसी रोड में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रधानमहामंत्री प्रदीप कुमार कंसल व संचालन दीपक शडिल्य द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने शासन तथा प्रबंधन का संविदा कर्मियों को जोखिम भत्ता व रात्रि भत्ता दिये जाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार कश्यप ने कहा कि टी.जी. द्वितीय से प्रोन्नत अवर अभियंताओ के रिक्त स्थान पर जल्द से जल्द टी.जी. द्वितीय नियुक्त किए जायें। उन्हेाने शासन तथा प्रबंधन से यह भी मांग की कि उच्च न्यायालय की जनहित याचिका के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेकर जल्द से जल्द हाईकोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य, समान वेतन व नियमितिकरण के आदेश किए जायें। बैठक में मुख्य रूप से अनिल जुयाल, दीपक शडिल्य, दिनेश कुमार, अनिल जुयाल, प्रदीप कश्यप, सुनील बिज्लवाण, सुरेश बडोनी, दीपक भट्ट, मुकेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।