सेवाकार्य में जुटकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें कमाया पुण्य
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आर्यनगर चौक एवं तेग बहादुर रोड़ स्थित गंगा सागर मंदिर में राहगीरों को मीठा शरबत बांटा। सेवाकार्य में जुटकर पुण्य कमाया। इससे राहगीरों ने भी शरबत पीकर भीषण गर्मी में राहत पाई। बाइकों और वाहनों से आने वालों ने शरबत पीकर इस कार्य की सराहना की। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा की आज लगभग एक माह से उत्तराखण्ड की वन सम्पदा वनों मे लगी आग से नष्ट होती जा रही है परन्तु राज्य सरकार के स्तर से इसे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग से धधकती प्रदेश की अमूल्य वन सम्पदा के साथ ही हमारे वन्य पशु, वृक्ष-वनस्पतियां, जल स्रोत और यहां तक कि ग्लेशियर भी इस भीषण दावानल से संकट में है। आज विश्व के पर्यावरणीय वातावरण में तेजी से बदलाव आ रहा है जिसका असर हिमालय के हिमखण्डों पर भी पड़ रहा है। उत्तराखण्ड राज्य 67 प्रतिशत वनों से आच्छादित है तथा मां गंगा के साथ ही उत्तराखण्ड से निकलने वाली उसकी सहायक नदियों का भी पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है, परन्तु बार-बार मां गंगा के नाम पर वोट मांगने वाले मोदी जी एवं उनकी सरकार इसकी भी रक्षा नहीं कर पा रही है। केन्द्र सरकार ने नमामे गंगे की सफाई के लिए जनता को आश्वासन दिया किन्तु 8 साल व्यतीत होने पर स्वच्छ गंगा के लिए सार्थक कदम नहीं उठाये गये। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत बनाने का भी संकल्प लिया था यह संकल्प सपना जैसा लग रहा है। इस दौरान बलराज परिहार, मनमोहन सिंह, एमएस चौहान, हिमांशु नेगी, राजकुमार, पंडित बहुगुणा, बबलू, कपिल, रतन मास्टर, हयान चंद, सिराज,जीत, विक्की आदी मौजूद रहे।