श्री महाकाल सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

श्री महाकाल सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। श्री महाकाल सेवा समिति द्धारा 10 वां रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वधान में श्री शिरडी साईं मंदिर तिलक रोड परिसर में ‘विश्व रक्तदान दिवस’ के उपलक्ष मे आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 86 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर यूथ रेड क्रॉस कमिटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने 140 वीं बार रक्तदान किया। वहीं उनके सुपुत्र अविरल वर्मा ने चौथी बार, अकुर जैन ने 51 वीं बार, दीपक जेठी ने 26 वी बार रक्तदान किया। शिविर मे श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा अनिल वर्मा को महादानी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया की इसके अतिरिक्त समस्त रक्त दाताओं को श्री महाकाल सेवा समिति और श्री महंत इंद्रेश ब्लड बैंक और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक 18 से 65 वर्ष के बीच युवाओं के प्रति वर्ष के चार बार रक्तदान करने की अपील की गई। इस अवसर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महाकाल समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, संस्थापक सदस्य अंकुर जैन, दीपक जेठी, हेमराज अरोड़ा, आलोक जैन, कृतिका राना, अनुष्का राणा, राहुल माटा, और रडे क्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर एमएस अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य योगेश अग्रवाल, मेजर प्रेमलता वर्मा, पुष्पा मल्ल, अनिल वर्मा, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के अधिकारी प्रीति मिश्रा, मोहित चावला और श्री साईं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शरद नागलिया व अक्षत नागलिया का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *