संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज दोपहर बरसात की वजह से डांडीपुर के नाले की दीवार टूटने से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याएं जल्द हल करने निर्देश दिए।
मेयर सुनील उनियाल गामा बुधवार दोपहर टीम के साथ डांडीपुर क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। यहां तेज बारिश के बाद मन्नूगंज नाले से लगता पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। मेयर ने तत्काल राहत कार्य मे जुटने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त मनुज गोयल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, पार्षद अजय सिंघल आदि मौजूद थे।