संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। गत दिवस बरसात की वजह से डांडीपुर, तिलक रोड़ के नाले की दीवार टूटने से कई पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा, जब इस बात की जानकारी पार्षद अनीता गर्ग को लगी तो वह तत्काल मौके पर पहुंची और बिना समय गवाये जल संस्थान के कर्मचारियों से क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन ठीक करवाई। इस दौरान पार्षद अनीता गर्ग ने बताया की गत दिवस मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया था एवं स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याएं जल्द हल करने के निर्देश दिए थे। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता एव अंबेडकर मंडल उपाध्यक्ष अनूप गोयल उपस्थित थे।