कैंट विधायक ने दिये श्रतिग्रस्त पोलो बदलने के निर्देश

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कैंट विधानसभा में विद्युत समस्याओ के समाधान के लिये आज विद्युत विभाग के अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कैंट विधायक ने समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया कि श्रतिग्रस्त पोलो बदलने के कार्य एवम विभिन्न स्थानों पर शेष बचे केबल डालने का कार्य अति शीघ्र किया जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रवेश कुमार, अधिशासी अभियंता गौरव सकलानी, मंडल महामंत्री संतोष कोठियाल, पार्षद श्रीमती अर्चना पुण्डीर, श्रीमती समिधा गुरुंग, सुरेंद्र कुकरेजा मौजूद रहे।