संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। वार्ड 78 की बदहाल व्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासियो ने नगर निगम मेयर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा। आज आजाद कॉलोनी वार्ड नंबर 78 के क्षेत्रवासी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील के नेतृत्व में मेयर सुनील उनियाल गामा को क्षेत्रीय जनसमस्याओं के संबंध में ज्ञापन देते हुए बताया की क्षेत्र में नालियां टूटी पड़ी है, पानी सड़कों पर बह रहा है। सफाई व्यवस्था भी बिल्कुल खराब है। जिसके कारण बीमारियां होने का खतरा है। इस अवसर पर इशरत जहां ने बताया कि पार्षद को बार- बार कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से मेयर को ज्ञापन प्रदान किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रईस अंसारी ने बताया की क्षेत्रीय लोग अपने क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से इशरत जहां, मोइनुद्दीन, इस्तेखार अहमद, मौलाना फरमान, साजिद, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।