जन जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन

संदीप गोयल/एस के एम न्यूज़ सर्विस
देहरादून। थाना रानीपोखरी पुलिस की नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस की पाठशाला आज पंचायत घर रानीपोखरी में चली।
जनपद देहरादून को नशा मुक्त करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों, एवं आम जनता को साथ लेकर व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाए जाने संबंधी दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानी पोखरी द्वारा द्वारा आज ग्राम पंचायत रानीपोखरी के पंचायत घर में ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी तथा गांव की समस्त महिलाओं तथा विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ ग्राम जन जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित सभी महिलाओं को नशे से होने वाले कुप्रभाव व नशे से बचाव व रोकथाम संबन्धी तथ्यो तथा साइबर संबंधी अपराधों एवं यातायात नियमों की जानकारी तथा अपने बच्चों को हेलमेट पहनने आदि जानकारी दी गयी। गोष्ठी में आयोजित सभी महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप गोरा शक्ति एप्प व अन्य लाभप्रद एप्प की जानकारी देकर वर्तमान मे नशे के विरूध्द प्रचलित अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग किए जाने की अपील की गयी। भविष्य में भी उक्त विषयक हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम व गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।